शिक्षक नियोजन नियमावली : 2006 में शिक्षक नियोजन विशेष योजना के तहत , 2012 में NCTE के निर्देशानुसार
2006 और 2012 के इस नियमावली को पढ़ें। इसमे स्पस्ट है कि 2006 में शिक्षक नियोजन विशेष योजना के तहत की गई है। जबकि 2012 में ये स्पस्ट लिखा है है कि NCTE के निर्देशानुसार शिक्षकों की नियुक्ति करनी है पर नियोजन किया जा रहा है।