कॉपी मूल्यांकन में बाधा डालने वाले शिक्षकों पर होगी एफआईआर , रोक दी जाएगी राशि

पटना। कार्यालय संवाददाता मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कॉपियों के मूल्यांकन में व्यवधान डालने वाले शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा है। इसके लिए सभी जिलों के डीएम, वरीय पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है।

मुख्य सचिव ने कहा है कि अगर कोई संगठन व संघ के शिक्षक मूल्यांकन केन्द्रों पर जाकर मूल्यांकन कार्य को रोकने का प्रयास करना चाहते हैं तो सीधे इन पर प्राथमिकी दर्ज करा दें। साथ ही सभी केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कराने का निर्देश दिया गया है ताकि मूल्यांकन में व्यवधान करने वाले शिक्षकों को रोका जा सके।

*रोक दी जाएगी राशि*

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन और बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक अगर कॉपियों के मूल्यांकन से दूर रहते हैं तो इनका भुगतान नहीं किया जाएगा। वित्तरहित कॉलेजों के शिक्षकों की राशि रोक दी जाएगी।
Image may contain: text