पटना : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के साथ शिक्षा मंत्री
डॉ अशोक चौधरी की वार्ता विफल रही. संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने
कहा कि समान काम के लिए समान वेतन मामले पर शिक्षा मंत्री का बयान
दुर्भाग्यपूर्ण है. शिक्षकों में काफी आक्रोश है और आंदोलन को और तेज किया
जायेगा. उन्होंने कहा कि मूल्यांकन का बहिष्कार जारी रहेगा. महासचिव केशव कुमार ने कहा कि सरकार की इस शिक्षा और शिक्षक विरोधी
नीति के खिलाफ मुख्यमंत्री के चंपारण यात्रा का विरोध किया जायेगा. शिक्षा
मंत्री से वार्ता में कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय और कंप्यूटर शिक्षकों
की बातों को भी मजबूती से रखी गयी. वहीं, संघ का अनिश्चितकालीन विधानमंडल
घेराव नौवें दिन भी जारी रहा.