नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से पठन-पाठन बाधित

कटिहार। समान काम के बदले समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से अधिकांश विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित रहा। शिक्षकों की कमी के कारण विद्यालय में पढाई नहीं हो पा रही है।
शुक्रवार को हड़ताली शिक्षकों ने प्रखंड के बीआरसी भवन प्रांगण में धरना देकर मांगो के समर्थन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संघ के प्रखंड अध्यक्ष शम्भू मंडल की अध्यक्षता में जुटे दर्जनों शिक्षकों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती, हड़ताल जारी रहेगा। शिक्षकों ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन मिलना चाहिए। इस मौके पर शिक्षक जय कुमार मिश्र, बमबम झा, अनीश कुमार दास, रफत आलम, सरोज रजक, अमरनाथ ¨सह, तस्लीम अहमद, चंदन विश्वास सहित कई शिक्षक मौजूद थे।