किशनगंज : तालाबंदी कर हड़ताल पर रहे शिक्षक

किशनगंज। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षकों का वेतनमान को लेकर शुरू किए गए आंदोलन का असर प्रखंड के हर क्षेत्र में देखने को मिला। शिक्षकों ने बुधवार को घूम घूम कर विद्यालय बंद कराए, जिससे बच्चों की पठन-पाठन पूरी तरह से ठप रहा। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड

अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर सचिव मोहसीन अंजर ने बताया कि बुधवार को प्रखंड के 90 फीसद विद्यालयों में ताला लटका रहा और पढ़ाई पूरी तरह से ठप रही। उन्होंने कहा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। हड़ताल को लेकर विद्यालय के ताला बंदी अभियान में शिक्षक जहांगीर आलम, मोबीन असगर, अकमल यजदानी, इम्तीयाज कैसर, मनोज कुमार दास, जयंत कुमार दास, पांडव राजवंशी, अबु सैयम मोबीन इकबाल, बजरंगी साहा व सरफराज आदिल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थे।