शिक्षक कर रहे थे समान काम के बदले समान वेतन की मांग, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

पटना.समान काम के बदले समान वेतन की लड़ाई लड़ रहे एक शिक्षक को रविवार की सुबह पटना के शास्त्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य पिछले 8 दिनों से अपनी मांग को लेकर धरना पर बैठे हैं। इसको लेकर इंटर और मैट्रिक के कॉपी जांच की प्रक्रिया पूरी करह से प्रभावित हो गयी है।क्या है पूरा मामला...
संघ के सदस्य अभिषेक ओझा ने बताया कि हम लोग अपनी मांग को लेकर पिछले 8 दिनों से धरना पर बैठे हैं। इसी क्रम में आज सुबह शास्त्रीनगर हाई स्कूल के पास हमारे कुछ सदस्य धरना पर बैठे थे।
इसी बीच वहां पटना के एसडीओ पुलिस बल के साथ पहुंचे और शांति पूर्वक धरना पर बैठे लोगों को वहां से भगा दिया और हमारे संगठन के एक सदस्य को गिरफ्तार कर अपने साथ थाना ले कर चले गए। कारण पूछने पर एसडीओ के साथ आए पुलिस बल के जवानों ने हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे।
बतातें चले कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों की ओर से समान काम के बदले समान वेतन की मांग लेकर धरना का कार्यक्रम चल रहा है। इस कारण इंटर और मैट्रिक की कॉपी की जांचने का काम अभी तक नहीं शुरू हो पाया है।