टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण संघ ने की शिक्षामंत्री से वार्ता

पटना | समानकाम के लिए समान वेतन, सेवाशर्त समेत अन्य मांगों को लेकर अनशन कर रहे टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल को शिक्षामंत्री ने वार्ता के लिए आमंत्रित किया।
प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक के नेतृत्व में शिक्षामंत्री से मिला। शिक्षामंत्री ने आगामी 7 अप्रैल को फिर से वार्ता की बात कही। संगठन ने अपनी लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया है। उधर, संगठन ने आंदोलन को तेज करने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन को स्थगित करने का निर्णय लिया है।