गया जिले के टेट- एसटेट शिक्षक 19 से हड़ताल के पक्ष में नही

गया जिले के टेट- एसटेट शिक्षक 19 से हड़ताल के पक्ष में नही।।
गया जिला के सभी टेट-एसटेट शिक्षकों को हड़ताल पर अपने विचार रखने के उद्देश्य से विभिन्न विकल्पों के आधार पर करवाये गए सर्वे में सभी प्रखंडों से हड़ताल पर जो शिक्षकों का विचार आया उसमे से 90% शिक्षको ने विकल्प 2 चुना है अर्थात हड़ताल होना चाहिए लेकिन सभी संगठनो के एक साथ आने पर ही होना चाहिए ।
अन्यथा हड़ताल में हमसब नही जाएंगे।
Tsunss गया जिला।