04 लाख नियोजित शिक्षक के सभी याचिकाओं की सुनवाई 10 अप्रैल को : आनंद कौशल सिंह प्रदेश सचिव बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ

आवश्यक सूचना/08-04-17
10 अप्रैल को होगी समान काम-समान वेतन के सभी याचिकाओं की सुनवाई ।
प्रिय साथियों कोर्ट का चक्कर ऐसा ही होता है ये तो पूर्वज भी कहते आये है । हमलोग दो दिन से लगातार पटना में कोर्ट का चक्कर काटते रहे है । आगे भी हमलोग धैर्य से इसका सामना करेंगे । लगातार दो दिनों से सिर्फ डेट मिल रही थी पर सुनवाई नहीं हो सकी है । आपको हुई असुविधा के लिए खेद है ।

आज अभी पुनः अधिवक्ता श्री मृत्युंजय कुमार जी से सूचना मिली है कि 10 अप्रैल 2017 को माननीय हाइकोर्ट पटना में नियोजित शिक्षक को समान काम के लिए समान वेतन देने से सम्बंधित दायर विभिन्न संघों की सभी याचिका पर एक साथ सुनवाई होगी ।

हमने भी अभी हाइकोर्ट के बेबसाईट पर जाकर चेक किया तो देखा 10 अप्रैल को 01 नंबर सीरियल से ही सभी संघों का केस लिस्टेड है । इसलिए 10 अप्रैल को सुनवाई होने की पूरी उम्मीद है ।

मुझे पूरी उम्मीद है कि ईश्वर के कृपा से 04 लाख नियोजित शिक्षक भाई बहन 10 अप्रैल को जरूर न्याय मिलेगा ।

धन्यवाद
आपका
आनंद कौशल सिंह
प्रदेश सचिव
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ(2565/11)
व्हाट्स अप-9122441633
No automatic alt text available.No automatic alt text available.