राज्य के तमाम TET/Stet नियोजित शिक्षक सोमवार 27 मार्च को सामूहिक अवकाश पर

राज्य के तमाम TET/Stet नियोजित शिक्षक सोमवार 27 मार्च को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और गर्दनीबाग, पटना में आयोजित धरना-प्रदर्शन में भाग लेने की सूचना सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियो को TSUNSS, महासंघ गोपगुट से सम्बद्ध द्वारा की जिला इकाइयों द्वारा दे दी गयी है।
अतः निर्भीक होकर 27 मार्च को पूरे पटना शहर को पहुंचकर पाट दें तथा अपनी चट्टानी एकता का सबूत दें साथ ही ये बता दें हम किसी से कम नहीं।