हर साल पांच लाख डिग्रीधारी इंजीनियरों को नहीं मिल रहा रोजगार

पटना|गुणवत्तापूर्ण शिक्षानहीं मिलने के कारण प्रतिवर्ष पांच लाख डिग्रीधारी इंजीनियरों को रोजगार नहीं मिल रहा है। इंडियन इंजीनियर्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल पीएस महाराज ने कहा कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अनुसार देश में प्रतिवर्ष 8 लाख स्नातक इंजीनियरों को डिग्री मिल रही है।
इसमें 60 प्रतिशत इंजीनियरों को रोजगार नहीं मिल रहा है। इसमें सुधार लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को पहल करने की जरूरत है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से तकनीकी संस्थानों को अधिक से अधिक राशि उपलब्ध कराने, संस्थानों में छात्र-शिक्षक का अनुपात विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नए अनुशंसाओं के अनुरूप करने, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग का कुशल प्रबंधन करने, इंजीनियरिंग संस्थानों में समृद्ध प्रयोगशाला का प्रावधान करने की मांग की है।