आज सदन में समान काम समान वेतन का मुद्दा मजबूती से रखा गया , सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अविलंब लागू करने की माँग

हमारे बोचहां विधायक बेबी कुमारी द्वारा आज सदन में समान काम समान वेतन का मुद्दा मजबूती से रखा गया ।उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अविलंब लागू करने की माँग की ।वहीँ दूसरी ओर 4 माह से वेतन न मिलने के दर्द को भी बयां किया ।माननीय विधायक महोदया के हम आभारी हैं ।पूरे शिक्षक समाज की ओर से उन्हें साधुवाद ।।
No automatic alt text available.
No automatic alt text available.No automatic alt text available.