नियोजित शिक्षकों ने किया मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार

मुंगेर। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम अंतर्गत असरगंज प्रखंड में नियोजित शिक्षकों द्वारा वार्षिक मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया गया। मूल्यांकन कार्य बहिष्कार के बाद संघ के सक्रिय सदस्य ने एक आकस्मिक बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अंजनी कुमार ¨सह ने किया। बैठक में उपस्थित संघ के सक्रिय सदस्यों ने पटना में चल रहे अनिश्चतकालीन धरना पर चर्चा एवं आंदोलन की अगली रणनीति तैयार की। समान काम समान वेतनमान की मांग करते हुए शिक्षकों ने कहा कि संवैधानिक अधिकार रखता है। लेकिन सरकार सर्वोच्च न्यायलय के आदेश को भी दरकिनार कर तानाशाही कर रहा है। परिणाम स्वरूप शिक्षक शिक्षण कार्य के बदले आंदोलन कर रहे हैं। शिक्षकों को आंदोलित करने के लिए सरकार तरह तरह के षडयंत्र कर रही है। साथ ही शिक्षकों के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रही है। बैठक को सचिव राजीव कुमार, संयोजक राजकुमार, कोषाध्यक्ष सुमन कुमार, मीडिया प्रभारी निलेश रंजन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि मनीष कुमार, समरेश राणा, अजीत कुमार, अंजनी, पवन कुमार, नीरज कुमार, सुमित सुमन, रणेश कुमार, योगेंद्र साह, पुष्कर कुमार सहित कई शिक्षक थे।