शिक्षकों को नियमित वेतनमान दे सरकार

मधुबनी। वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा जिला इकाई के तत्वावधान में पांच सूत्री मांगों को लेकर इंटर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जिलाध्यक्ष श्यामनंद तिवारी के नेतृत्व में आज गुरूवार को 15वें दिन भी वाटसन स्कूल़, आरके कालेज में डा.शंभू झा एंव जेएन कालेज में मदन लाल कर्ण के नेतृत्व में जारी रहा।
इस अवसर पर शिक्षक नेताओं ने कहा कि प्रायोगिक परीक्षा का आज गुरूवार को भी राज्य संघ के आह्वान पर मांगों की पूर्ति हेाने तक बहिष्कार किया गया। शिक्षक नेताओं ने सरकार से वित्तरहित को समाप्त कर वित्तसहित करने के साथ शिक्षकों का सेवा समायोजन कर उन्हें नियमित वेतनमान देने की मांग की है। बहिष्कार में प्रांतीय उपाध्यक्ष डा.शत्रुघ्न प्रसाद यादव, अध्यक्ष प्रो.श्यामानंद तिवारी, सचिव प्रो.लक्ष्मी नारायण राय, कोषाध्यक्ष प्रो.अशोक कुमार, संयुक्त सचिव वागिस कांत झा, प्रकाश चंद्र चौधरी, सतीश नंदन कंढ, डा.मीना महासेठ, अखिलेश्वर यादव, नवल किशोर श्याम, धनवीर यादव, विजय कुमार सिन्हा, डा.दिगविजय झा, राम विलास कामत सहित अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।