मैट्रिक का नंबर बढ़ाने के नाम पर शिक्षक ले रहा था पैसा, लोगों ने किया ये हाल

वैशाली. बिहार के वैशाली जिले के महुआ में मैट्रिक परीक्षा के प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर अधिक दिलाने के नाम पर हाई स्कूल बालूघाट सिंघाड़ा का शिक्षक अवैध पैसा मांग रहा था। इससे नाराज अभिभावकों ने शिक्षक की पिटाई कर दी। छात्राओं ने भी जमकर हंगामा किया। प्रिंसिपल को भी बनाया बंधक...

नाराज परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल उमेश कुमार को भी बंधक बना लिया और कार्यालय में ताला लगा दिया। इस दौरान लोगों ने स्कूल के ऑफिस में आरोपी शिक्षक अरविंद कुमार की जमकर पिटाई कर दी। शिक्षक की पिटाई के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।
पास कराने के नाम पर वसूली
छात्र विक्की ने बताया कि इस स्कूल में तीन साल से पास कराने के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है। आज भी हर छात्र और छात्रा से 270 रुपए लिया जा रहा था। जिसके खिलाफ हमलोगों ने आज हंगामा किया है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।