समान काम के लिए समान वेतन : मांगों को ले डिप्टी सीएम से मिले शिक्षक

दरभंगा। सुप्रीम कोर्ट के समान काम के लिए समान वेतन के आदेश को सूबे में भी लागू करवाने के लिए नियोजित शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पटना में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से भेंट की।
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू व उपाध्यक्ष सह दरभंगा के जिलाध्यक्ष शंभू यादव के नेतृत्व में शिक्षकोँ ने उप मुख्यमंत्री से कहा कि नियोजित शिक्षक अब आपकी शिक्षा व्यवस्था का भार अपने कंधे पर उठाए हुए हैं। इसके बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। एक ही काम के लिए शिक्षकों को अलग अलग प्रकार से भुगतान को सर्वोच्च न्यायालय ने भी गलत माना है। अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे से वंचित करना किसी भी प्रकार से न्याय संगत रही है। प्रतिनिधिमंडल ने सेवा शर्त के साथ 180 दिन के मातृत्व एवं 15 दिन का पितृत्व अवकाश की मांग करते हुए दरभंगा नगर एवं सदर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों के काटे गए वेतन को पुन: बहाल करने का मुद्दा भी उप मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया। स्थानीय विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार चौधरी के साथ शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल का उपमुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि शिक्षा मंत्री तथा विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक में आपके ज्ञापन पर विचार किया जाएगा। इस अवसर पर संघ के कोषाध्यक्ष अनवार करीम भी थे।