वेतन से वंचित शिक्षक पैसे के अभाव के कारण होली ठीक से नही मना पायेंगे

दुखद ।इनलोगों के लिये काफी बुरा लग रहा है ।रंगों का त्योहार होली इनके लिये रंगहीन और फीकी ही रहेगी ।सरकार की इस दोगली व्यवस्था की हम कड़ी शब्दों में निंदा करते है ।
आखिर किस कारण से हमारे पुराने प्रखंड शिक्षकों का GOB मद में पैसा नही रहने से होली जैसे महापर्व पर भी वेतन नही मिल पाया ।एक तरफ जहाँ सम्बन्धित अधिकारी अपने परिवार के साथ हर्षौल्लास के साथ होली मनायेंगे वही वेतन से वंचित शिक्षक पैसे के अभाव के कारण होली ठीक से नही मना पायेंगे ।
वैसे मैं इसमें नही आता लेकिन मेरी हार्दिक सम्वेदना और सहानुभूति इनके साथ है ।इस धरने में अवश्य जाऊंगा और शिक्षक साथियों से आग्रह करता हूँ की इसमें शामिल होकर अपना विरोध दर्ज करावे ।इसमें किसी भी प्रकार की राजनीति और संघीय दीवार बाधक नही होनी चाहिये ।