मूल्यांकन के बहिष्कार के साथ शिक्षकों का धरना

वित्तरहित शिक्षा संघर्ष मोरचा का आंदोलन सातवें दिन भी रहा जारी

गोपालगंज : वित्तरहित शिक्षा संघर्ष मोरचा के बैनर तले शिक्षकों का आंदोलन मंगलवार को सातवें दिन भी जारी रहा. मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करते हुए शिक्षकों ने कमला राय कॉलेज के गेट पर धरना दिया. आंदोलनकारी शिक्षकों ने एलान किया कि मांग पूरी होने तक मूल्यांकन कार्य बहिष्कार एवं धरना जारी रहेगा. गौरतलब है कि इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में वित्तरहित, नियोजित एवं माध्यमिक शिक्षकों को ड्यूटी दी गयी है.
 

मूल्यांकन कार्य के पहले ही दिन से सभी शिक्षक धरने पर हैं.  शिक्षकों ने आह्वान करते हुए कहा कि मूल्यांकन कार्य का वे लोग तब तक बहिष्कार करेंगे जब तक सरकार उनकी मांग न मान ले. आंदोलन का नेतृत्व रामानंद सिंह, नसरुल्लाह, कुणाल रंजन, मंकेश्वर सिंह, रामजनम सिंह, राज हुसैन, डेजी कुमारी, नेहा कुमारी, व्यास मिश्र, सुधीर चंद्र पांडेय, रामनरेश पांडेय आदि ने किया.