नियोजित शिक्षकों की हकमारी बरदाश्त नहीं

खीसराय : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन ने मूल शिक्षकों पर नियोजित शिक्षकों की हकमारी का आरोप लगाते हुए इसे मुद्दे पर चरणबद्ध आंदोलन चलाये जाने की बात कही है. इसके लिये प्रारंभिक शिक्षकों की बैठक शहर के चितरंजन रोड स्थित संघ कार्यालय में शनिवार को बैठक बुलायी गयी है. उन्होंने डीइओ त्रिलोकी सिंह द्वारा एमडीएम रिकवरी में राहत देने की आश्वासन का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे में मध्याह्न भोजन बंद रखने का औचित्य ही समाप्त हो जाता है.
 
इन्होंने एमडीएम बंद रखने वाले शिक्षक संगठन के नेताओं पर दूसरे संगठन से जुड़े प्रधान शिक्षकों पर इस अभियान में शामिल होने के लिये दबाव बनाये जाने का भी आरोप लगाया है. प्रखंड साधनसेवी एवं समन्वयक के पद पर विभागीय नियम के विरुद्ध मूल शिक्षक पदस्थापित होकर वित्तीय कार्य कर रहे हैं. जबकि प्रधान सचिव के निर्देशानुसार चुनाव के द्वारा इनका चयन किया जाना है. नियमानुसार नये सिरे से चयन की मांग की अन्यथा आंदोलन चलाने की बात कही. इधर गैर शैक्षणिक कार्यों के साथ शिक्षकों से एमडीएम कार्य लिये जाने का विरोध कर रहे बिहार राज्य अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सुभाष महतो ने कहा कि एमडीएम को लेकर प्रधान शिक्षकों पर लगातार दंडात्मक कार्रवाई जारी है. ऐसे में किसी को मौखिक आश्वासन देने की  बात समझ से परे है.
 

एमडीएम विरोध में जिले के तीन-तीन प्रारंभिक शिक्षक से जुड़े संगठन शामिल है. इस संबंध में चार फरवरी शनिवार को पुन: बैठक रखी गयी है. ज्ञात हो कि इन संगठनों द्वारा पिछले 26 दिसंबर से ही एमडीएम का संचालन शिक्षकों से नहीं कराये जाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. शनिवार को केआरके उच्च विद्यालय मैदान समाहरणालय परिसर तक प्रदर्शन किया जायेगा.