राज्य भर में TET शिक्षकों के हितार्थ आवश्यक कार्रवाई : TSS

मित्रों जैसा कि आपलोग देख रहे होंगे कि TSS की पूरी टीम पुरे मेहनत एवं जोश के साथ राज्य भर में TET शिक्षकों के हितार्थ आवश्यक कार्रवाई कर रही है जिससे आम tet शिक्षकों में संघ के प्रति श्रद्धा एवं विश्वास
दिनोदिन बढ़ता जा रहा है और संघ की यह जिम्मेवारी बनती है कि हम आपके इस विश्वास को बनाये रखें एवं और सशक्त तरीके से TET शिक्षकों की लड़ाई को लड़ें ।
इसी क्रम में आज संघ ने एक और आवश्यक कदम उठाते हुए राज्य के चार जिलों (मधेपुरा,जहानाबाद, मुजफ्फरपुर,वैशाली) में यथाशीघ्र संघ के स्थायी कमिटी के गठन निर्णय लिया है और इसके लिए उपरोक्त जिलों में संयोजक के रूप में चार जाबाज साथियों को जिम्मेवारी सौपी जा रही है जो शीघ्र अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिखाते हुए उक्त जिलों में एक सशक्त स्थायी जिला कमिटी के गठन की कार्रवाई कर TSS के हाथ को मजबूत करेंगे ताकि हम अपनी लड़ाई और मजबूती के साथ लड़ सकें।
राहुल कुमार सिंह
प्रदेश संगठन मंत्री,TSS