शिक्षकों के साथ भेदभाव कर रही सरकार


अरवल। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जिम्मेदार ¨सह एवं प्रधान सचिव गिरिजेश कुमार ने सरकार पर शिक्षकों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है।
शिक्षक नेताओं ने कहा कि एक तरफ एमडीएम से शिक्षक एवं शिक्षा का विनाश किया जा रहा है तो दूसरी तरफ शिक्षकों के साथ सरकार उपेक्षापूर्ण नीति अपना रही है। किसी को नियोजित तो किसी को नियमित शिक्षक कहकर दिग्भ्रमित किया जा रहा है। शिक्षक नेताओं ने सरकार से शीघ्र स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। नेताओं ने कहा कि संघ द्वारा इसके लिए प्रखंड से राज्य स्तर तक धरना प्रदर्शन किया गया इसके बावजूद शिक्षकों के साथ नाइंसाफी हो रही है। अगर शीघ्र मांगों पर अमल नहीं होगा तो शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।