मानव श्रृंखला में शिक्षक होंगे शामिल : संघ

शिवहर। आगामी 21 जनवरी को मानव श्रृंखला में जिले के प्राथमिक शिक्षा संघ शामिल होंगे। इस संबध में संघ के जिलाध्यक्ष मो. जमरूउदीन व प्रधान सचिव शंकर प्रसाद ¨सह ने बयान जारी किया है। कहा है कि मुख्य मंत्री ने सातवें वेतन आयोग को लागू करने की घोषणा की है, जो प्रशंसनीय है।
इसलिए शिक्षक भी मानव श्रृंखला में शामिल हो कर इसे सफल बनाएं। साथ हीं अन्य शिक्षक संघ को भी मानव श्रृंखला में शामिल होने का अपील किया है। कहा है कि नशीली पदार्थ शराब, गांजा, अफीम, चरस, हेरोइन आदि के सेवन से हमारा जीवन, राज्य, जिला,समाज कितना प्रभावित हो रहा था। अपराध, मारपीट, पारिवारिक कलह अपने चरम सीमा पर थी। खासकर, युवाओं और बच्चों का भविष्य संवरने के बजाय बिखरते जा रहा था। आंखों में आज भी आंसू आ जाते हैं, जब बीते दिनों को याद करता हूं। वों महिलाएं जिसका पति शराब पीता था घर में एक फुटी कौड़ी भी नहीं देता था। मजबूरन वो औरते अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए मजदूरी करके कुछ रुपये इकठ्ठा करती थी। मगर उसका शराबी पति मार पीट ,गाली गलौज, करके उस रुपये को भी छीनकर शराब पी जाता था। ऐसे में शराबबंदी के बाद सभी जगह शांति का माहौल बना हुआ है। संघ के नेताओं ने आम लोगों से मानव श्रृंखला में शामिल होने का आह्वान किया है।