लखीसराय में सिर पर सब्जियों की टोकरी रख शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

एमडीएम कार्य से खुद को अलग रखने की मांग को लेकर जिले भर के नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों नियोजित शिक्षकों ने शहर के विद्यापीठ चौक से जुलूस निकालते हुए जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंचे।

इस जुलूस में शिक्षिकाएं भी सिर पर गोभी व अन्य सब्जियां रखे हुए नारा लगाते हुए जा रही थीं, जबकि बुजुर्ग शिक्षक भी सब्जियां हाथ में लिए अपनी मांगों के समर्थन में नारा लगाते रहे। शिक्षकों की मांगों में विद्यालय में एमडीएम कार्य से मुक्त किये जाने समेत अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों से भी उन्हें मुक्त करना शामिल है।
उनका कहना था कि वह पिछले दो सालों से इसकी मांग कर रहे हैं। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए सरकार ने समय लिया था, बावजूद इसके आजतक उन्हें एमडीएम कार्य से राहत नहीं दिया गया है। हालांकि जिला में इस मामले ने तब तूल पकड़ा है जब डीपीओ के निरीक्षण के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों में उपस्थिति कम पाए जाने के बाद स्कूल प्रधानों से एमडीएम की राशि रिकवरी का आदेश निर्गत किया गया।