वादा खिलाफी के विरोध में आंदोलन करेंगे शिक्षक


जहानाबाद। स्थानीय इंडोर स्टेडियम में नियोजित शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों की बैठक शम्भु कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सातवें वेतन का लाभ नहीं देने पर शिक्षकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सरकार के प्रति भड़ास निकाली।
शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार की वादा खिलाफी को ले चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। 13 जनवरी को सभी जिला मुख्यालय में एक दिवसीय आक्रोश पूर्ण धरना एवं 21 जनवरी को काला विल्ला लगाकर प्रतिरोध करने एवं 28 जनवरी को प्रमंडल स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा। आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों को संगठित होने का आह्वान किया गया। बैठक में अनिल कुमार, ब्रजनंदन कुमार, मो. वसीम अहमद सहित कई लोग थे।