काला बिल्ला लगाकर मानव श्रृंखला में शामिल होंगे नियोजित शिक्षक

बेतिया। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक नगर के सागर पोखरा स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में हुई। अध्यक्षता प्रमंडलीय सचिव राकेश रौशन ने की। इस दौरान शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। समान काम के बदले समान वेतन के लिए शिक्षकों ने अपनी चटानी एकता को बनाए रखने की बात कही।
आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सूबे की सरकार नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देने, सेवा शर्त नियमावली का प्रकाशन करने तथा राज्य कर्मी का दर्जा देने से सरकार कतरा रही हैं। सरकार के ढुलमुल नीति से शिक्षक खासे परेशान हैं। हद तो यह हैं कि सरकार के बाबुओं की ओर से समय समय पर अनर्गल बयान देकर शिक्षकों को अपमानित करने का काम कर रहे हैं। नतीजतन शिक्षकों का भविष्य आज भी अंधकार में हैं। सरकार के इस नीति के खिलाफ सूबे के तकरीबन चार लाख शिक्षक शराबबंदी का समर्थन तो करते हैं, इस समर्थन के साथ भी हैं लेकिन अपनी उपेक्षा के कारण 21 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला में सभी शिक्षक काला बिल्ला लगाकर शामिल होंगे। बैठक को अर¨वद उपाध्याय, गेनालाल शर्मा, मैनेजर हजरा, राजेश खन्ना, सचिन सक्सेना, अजय पटेल, संजय कुशवाहा, सुधीरदत्त गुप्ता, संजय कुमार पटेल, धर्मेन्द्र दूबे, नीरज यादव, इफ्तखार अहमद, रमेश गुप्ता, खालीद सैफुल्लाह, सुमित कुमार, कामेश्वर यादव, प्रमोद वाजपेयी, अरूण कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।