175 शिक्षकों को विभागीय सेवा की मान्यता नहीं देना सदन की अवमानना : सभापति

पटना|बिहार विधानपरिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि बिहार प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में वर्षों से कार्यरत 175 शिक्षकों को विभागीय सेवा मान्यता 15 जनवरी तक देनी थी। लेकिन, समय सीमा तीन दिन बीत जाने के बावजूद शिक्षकों को विभागीय सेवा मान्यता नहीं दी गई।
यह सदन की अवमानना है। वह विप उपसभागार में वासुदेव सिंह की 85वीं जयंती समारोह पर बोल रहे थे। मौके पर डॉ. मिथिलेश कुमार सिन्हा, नीरज कुमार आदि मौजूद थे।