मांगों को लेकर 13 को सड़क पर उतरेंगे शिक्षक

बेतिया। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक सागर पोखरा स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने की। कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार की शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति शिक्षकों के समझ से परे हैं। उन्होने इसकी घोर ¨नदा करते हुए सरकार को आड़े हाथ लिया। जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन प्रसाद ने कहा कि सरकार ने शिक्षकों को चाइनिज वेतनमान देकर शिक्षकों को छलने का काम किया हैं। उन्होने कहा कि अभी तक सेवाशर्त का प्रकाशन भी नहीं किया जा सका हैं। इधर सातवें वेतनमान का लाभ देने से सरकार मुकर रही हैं। मंकेश्वर राम ने कहा कि सरकार के इस रवैये से शिक्षकों में काफी आक्रोश हैं। इसके खिलाफ शिक्षकों की ओर से 13 जनवरी को समाहारणाल्य के समझा धरना दिया जाएगा । इसके बाद भी बात नहीं बनी तो तालाबंदी करने के लिए शिक्षक विवश होंगे। मौके पर राजेश खन्ना, राकेश रौशन, सचिन सक्सेना, संजय पटेल, अरविन्द उपाध्याय, गेनालाल शर्मा, सुनिल उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।