कटिहार। जिला परिषद कार्यालय में शुक्रवार को पूर्वाहन 11 बजे से पांच
बजे तक शिक्षक नियोजन के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का जांच किया
गया। सुबह से ही जिला परिषद परिसर में अभ्यर्थी एवं उनके सहयोगी का भीड़ जमा
रही। कार्यालय में प्रमाण पत्र जांच की समुचित व्यवस्था नहीं होने से
अभ्यर्थियों को गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
घपले का बोर्ड : परीक्षा सेंटर से ही शुरू हो गयी थी धांधली
लिखित कॉपी जमा करने से लेकर जांचने के दौरान तक की गयी मनचाही गड़बड़ी
पटना : बिहार बोर्ड घोटाले में हर स्तर पर धांधली उजागर हुई है. जांच
में पता चला कि परीक्षा केंद्रों से ही गड़बड़ी की शुरुआत हो गयी थी. नीचे
से लेकर ऊपर अध्यक्ष तक सभी इसमें शरीक हैं. जिसे जहां पैसे का लालच मिला,
उसने अपने पद का वहां जम कर दुरुपयोग किया.
प्रधान सचिव ने नियोजित शिक्षक मामले में निर्देश जारी किया, मेधा सूची रहेगी लॉकर में
भागलपुर:
शिक्षक नियोजन के तहत चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन व मेधा सूची अब शिक्षा
विभाग के कार्यालय के लॉकर में बंद रहेंगे. इससे आवेदन पत्र व मेधा सूची
में छेड़छाड़ नहीं किया जा सकेगा. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने डीइअो
सहित अन्य पदाधिकारी पत्र से निर्देश जारी किया है कि शिक्षा विभाग के
स्थापना डीपीओ कार्यालय व बीइओ कार्यालय में नियोजित शिक्षकों की मेधा
सूची आदि को सुरक्षित रखे.
डीइओ पर हमले में 30 शिक्षक नामजद
जांच करने श्री शंकर इंटर स्कूल गये डीइओ को बनाया निशाना
सासाराम (शहर) : शहर के श्री शंकर इंटरस्तरीय विद्यालय तकिया में डीइओ व सहायक पर हमला मामले में 30 शिक्षकों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डीइओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाने में आवेदन दिया गया है.
सासाराम (शहर) : शहर के श्री शंकर इंटरस्तरीय विद्यालय तकिया में डीइओ व सहायक पर हमला मामले में 30 शिक्षकों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डीइओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाने में आवेदन दिया गया है.