समान काम के लिए समान वेतन को लेकर होगा संघर्ष : टीईटी एवं एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ

मुंगेर । टीईटी एवं एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष राजू ¨सह की अध्यक्षता में कंपनी गार्डेन में आयोजित की गई। इसमें शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, टीईटी-एसटीईटी पास नियोजित शिक्षकों का शोषण आदि पर चर्चा की गई।
इस मौके पर दर्जनों टीईटी उत्तीर्ण दर्जनों नियोजित शिक्षकों ने संघ की सदस्यता ग्रहण की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव अमित विक्रम ने कहा कि टीईटी शिक्षक एकजुट हो समान काम के लिए समान वेतन के लिए संघर्ष करें। यदि हमालोग संगठित होकर अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे तो अवश्य ही हमलोगों की जीत होगी। वहीं निवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को सरकार एक साथ प्रशिक्षित करें नहीं हो उग्र आंदोलन किया जाएगा। बैठक के माध्यम से टीईटी एवं एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की जिला इकाई का गठन किया गया। इसमें प्रशांत कुमार को अध्यक्ष, संतोष कुमार सुमन, विकास कुमार को सचिव, मो. रियाज को महासचिव, राकेश कुमार एवं विश्वजीत कुमार को सचिव, गौतम सिन्हा को कोषाध्यक्ष तथा राणा शरणधर ¨सह को संयोजक मनोनीत किया गया है। मौके पर र¨वद्र कुमार रवि, प्रभाकर, नीतेश कुमार, विभा कुमारी, अमरजीत कुमार, रत्नेश कुमार, रूचि कुमारी, राजकुमार पंडित, संजीव कुमार संगम, प्रमोद कुमार शर्मा, सुशांत कुमार, पीतांबर कुमार, धनश्याम, माला कुमार, रविकांत कुमार, अंजन कुमार, प्रभाकर भारत, सूरज कुमार, एकता कुमारी आदि उपस्थित थी।