समान वेतन के लिए शिक्षकों का धरना तीन को : टीईटी व एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ

कटिहार। टीईटी व एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठक रविवार को हरिशंकर नायक च्च्च विद्यालय प्रांगण में हुई। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष राजेश ¨सहा ने की। बैठक में बताया गया कि समान काम के लिए समान वेतन संवैधानिक अधिकार है।
इसके वाजिब हकदार टीईटी, एसटीईटी शिक्षक हैं, लेकिन अभी तक इस ओर कोई पहल नहीं हो पायी है। कई राज्यों में इस नियम को लागू कर दिया गया है। बिहार सरकार इसके प्रति उदासीन बना हुआ है। ऐसे में संघर्ष ही एक मात्र विकल्प है। जरूरत पडने पर कोर्ट भी सहारा लिया जाएगा। इन मुद्दों को लेकर तीन दिसम्बर को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उपस्थित शिक्षकों से धरना में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गयी। शिक्षकों के बकाये एरियर का भुगतान अभी तक नहीं होने पर भी नाराजगी जतायी गयी। बैठक में सदस्यता अभियान के साथ संगठनात्मक मजबूती पर भी चर्चा की गयी। इस मौके पर मनोज कुमार पासवान, अजय कुमार मिश्र, रवि कुमार, कृष्णकांत ओझा, संजय कुमार, मनोज कुमार, एजाज हसन, राहत आलम, बबन कुमार, ऋषिकांत, संजीव कुमार, पंकज पांडेय, अंजनी कुमार झा, अवनित कुमार, चुनचुन कुमार, मनोज कुमार, अरुण कुमार, अमर कुमार यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।