गया नगर उर्दू शिक्षक का काउंसिलिंग स्थगित

गया। जिला स्कूल में सोमवार को गया नगर निगम क्षेत्र में उर्दू शिक्षक के एक पद पर होने वाली काउंसिलिंग को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। हलांकि निर्धरित सूची में दर्ज अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए सोमवार को जिला स्कूल समय पर पहुंच गए थे।
सूची निर्धारण मापदंड में कमी रहने के कारण काउंसिलिंग की तिथि बढ़ाई जा रही है।नगर आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि गया नगर निगम में एक पद उर्दू शिक्षक का है। इसके लिए दस अभ्यर्थियों को बुलावा भेजा गया था। पहले एक पद पर दस अभ्यर्थियों को ही बुलाने का प्रस्ताव था। बाद में विरोध किए जाने पर शिक्षा विभाग के सचिव ने शेष सभी बचे अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में शामिल किए जाने का पत्र जारी किया गया था। लेकिन वह पत्र यहां नहीं पहुंच सका था। फिलहाल काउंसिलिंग को स्थगित कर दूसरी तिथि प्रकाशित की जायेगी। शेरघाटी नगर पंचायत के चार शिक्षक पदों पर काउंसिलिंग की गई है। (हि.सं.)
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC