पंचायत शिक्षक काउंस¨लग संपन्न, एक पद पर विवाद

किशनगंज। शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र स्थित आदर्श मध्य विद्यालय पोठिया के प्रांगण में शिविर आयोजित कर पंचायत शिक्षक नियोजन कार्य संपन्न हुआ। जानकारी के अनुसार पोठिया प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायतों का रीक्तियों के आधार पर कुल 20 पदों पर शिक्षकों की बहाली की गई।
जबकि रीक्तियां 34 पद की थी। इस प्रकार अभ्यर्थियों के अभाव में अब भी 13 पद रिक्त रह गए हैं। वहीं फाला पंचायत में एक पद पर विवाद उत्पन्न हो जाने के कारण उसे तत्काल रोक दिया गया है।
इधर, बुढ़नई पंचायत निवासी दिलनवाज ने एक आवेदन बीईओ पोठिया को देते हुए कहा है कि उनका प्राप्तांक 65 प्रतिशत है, जबकि अन्य एक अभ्यर्थी का प्राप्तांक 61 प्रतिशत है। फिर भी पंचायत सचिव द्वारा 65 प्रतिशत का काउंस¨लग नहीं कर 61 प्रतिशत का काउंस¨लग किया गया है। मौके पर बीडीओ संदीप कुमार पांडे ने बताया कि फाला पंचायत के पद हेतु वरीय अधिकारी के मार्गदर्शन के बाद ही बहाली की जाएगी।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC