डीइओ से मिला प्रतिनिधिमंडल , छह सूत्री मांगों पर आधारित एक ज्ञापन सौंपा

बेगूसराय । जिला प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी से भेंट कर अपनी छह सूत्री मांगों पर आधारित एक ज्ञापन सौंपा।
संघ के प्रधान सचिव उमेश प्रसाद ¨सह के नेतृत्व में शिक्षकों द्वारा सौंपे गए मांगपत्र में संघ ने 31 दिसम्बर 2016 तक स्नातक वेतनमान में चार वर्षों की सेवा पूरी करने वाले स्नातकोत्तर योग्यताधारी शिक्षकों को मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति के लिए वरीयता सूची का निर्माण करने, जिन मैट्रिक पास शिक्षकों को प्रोन्नति दी गई है उन्हें शिविर लगाकर प्रवरण वेतनमान देने, सेवांत लाभ वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यालय में आयोजित कर उन्हें सेवान्त लाभ सहित अन्य मांगें शामिल हैं। प्रतिनिधि मंडल में सुमन कुमार, मनोज कुमार, बालकृष्ण, वीरेंद्र कुमार सहित अन्य शामिल थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC