शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित

सुपौल। प्रखंड अंतर्गत छह विभिन्न पंचायत किशनपुर उत्तर, करहिया, बौराहा, अंदौली, सुखासन, मौजहा विद्यालयों में उर्दू विषय के रिक्त स्थानों पर शुक्रवार को सभा भवन में शिक्षक बहाली हेतु आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
नियुक्ति पत्र वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामचन्द्र यादव की मौजूदगी में किया। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि छह विभिन्न पंचायतों में रिक्त सात उर्दू शिक्षकों के लिए कुल 83 उम्मीदवारों के बने पैनल में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अलावा संबंधित पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव मौजूद थे। नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों को एक सप्ताह के भीतर संबंधित विद्यालय में योगदान करने का आदेश दिया गया है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC