शिक्षकों की लापरवाही व विवाद के कारण प्रखंड के दो विद्यालय रहे बंद

सारण। सोमवार को प्रखंड के दो विद्यालय बंद रहे। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अननपुर जहां विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक के बीच हुए विवाद के बाद बंद रहा। वहीं मध्य विद्यालय अननपुर शिक्षकों की लापरवाही के कारण बंद रहा। इस बात की सूचना ग्रामीणों द्वारा बीईओ को फोन पर दी गयी।
सूचना पाकर बीईओ वहां पहुंचे तथा हालात का जायजा लिये। मिली जानकारी के अनुसार बीईओ ने लापरवाह शिक्षकों का वेतन काटने की अनुशंसा की है। बताया जाता है कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अननपुर के शिक्षा समिति के अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक के विवाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया। विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष पवन महतो ने प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पर दु‌र्व्यवहार करने एवं एमडीएम सहित अन्य योजनाओं की जानकारी नहीं देने का आरोप लगाते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की है। इसके लिए लोगों ने विद्यालय में तालाबंदी कर हंगामा किया। वहीं दूसरी ओर मध्य विद्यालय अननपुर में शिक्षक बिना किसी हंगामा व शोर शराबे के विद्यालय बंद कर फरार हो गये। प्रधानाध्यापक नीरज कुमार सहित पांच शिक्षक इस विद्यालय में पदस्थापित हैं। मामले की सूचना मिलने पर पहुंचे बीईओ ने फरार शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने की अनुशंसा की है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC