शिक्षकों ने किया डीइओ कार्यालय का घेराव

प्रोन्नति की पदस्थापना नहीं होने पर शिक्षकों ने जतायी नाराजगी  
नवादा सदर. जिला प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति समिति की बैठक में जिले के 214 स्नातक शिक्षकों व 133 मैट्रिक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रोन्नति देते हुए प्रधानाध्यापक बनाने की घोषणा के बाद भी उन्हें पदस्थापना नहीं की गयी. 
पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहे ऐसे शिक्षकों ने सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के पास धरना व घेराव किया. धरना पर बैठे शिक्षकों ने बताया कि डीपीओ स्थापना एसके मंडल व जिला शिक्षा अधीक्षक गोरख प्रसाद के बीच तालमेल नहीं रहने के कारण पिछले तीन महीनों से पदस्थापना नहीं हो रही है. इस संबंध में डीइओ गोरख प्रसाद ने बताया कि हमने आदेश निकाल दिया है. डीपीओ के आने के बाद इसे जारी कर दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार, शिक्षक से प्रधान शिक्षक बने लोगों से शुभ-लाभ के कारण पिछले तीन माह से जान बूझ कर लटकाया जा रहा है. 
 

इस संबंध में जिलाधिकारी को भी पत्र भेजा गया है. धरने में मनोज कुमार, राम नारायण मेहता, धर्मेंद्र कुमार, सदानंद प्रसाद, अनूप कुमार वर्मा, दयानंद सिन्हा, मथुरा रविदास, राजेश कुमार, अजय कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार, नवल किशोर प्रसाद सहित कई शिक्षक मौजूद थे.
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC