62 प्रारंभिक विद्यालयों में किचेन शेड बनाने की प्रक्रिया शुरू

लखीसराय। जिले के किचेन शेड विहीन 62 प्रारंभिक विद्यालयों में सुचारू रूप से मध्याह्न भोजन संचालन कराने को लेकर किचेन शेड निर्माण कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मध्याह्न भोजन योजना, निदेशक के पत्रांक 1236 दिनांक 26 जुलाई 2016 के आलोक में जिलाधिकारी के पत्रांक 859 दिनांक 22 अक्टूबर 2016 द्वारा जिले के संबंधित विद्यालय प्रधान को कहा गया है
कि किचेन शेड विहीन चिन्हित 62 विद्यालयों में किचेन शेड निर्माण को लेकर 78 लाख 49 हजार रुपये हस्तांतरित करते हुए ले-आउट करने की तिथि निर्धारित कर दी है। इसको लेकर संबंधित कनीय अभियंता, प्रखंड साधनसेवी (एमडीएम) एवं संबंधित विद्यालय प्रधान को समन्वय स्थापित कर निर्धारित तिथि को ले-आउट कराने का निर्देश दिया है। किसी कारणवश निर्धारित तिथि को किचेन शेड निर्माण को लेकर ले-आउट नहीं हो पाने की स्थिति में उसके अगले दिन निश्चित रूप से ले-आउट कराकर इसकी सूचना जिला मध्याह्न भोजन योजना कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही ले-आउट में विलंब होने का कारण भी स्पष्ट करना है। सभी संबंधित 62 विद्यालयों में किचेन शेड निर्माण को लेकर 02 नवंबर से 18 नवंबर तक ले-आउट करना है। ले-आउट को लेकर विद्यालयवार तिथि निर्धारित की गई है। इसमें से एक विद्यालय में 01 लाख 87 हजार रुपये, दस विद्यालय में 01 लाख 44 हजार रुपये एवं 51 विद्यालय में 01 लाख 22 हजार रुपये की लागत से किचेन शेड का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
प्रखंडवार वैसे विद्यालय जहां किचेन शेड बनेंगे
बड़हिया - 02
चानन - 20
हलसी - 10
लखीसराय - 09
पिपरिया - 04
सूर्यगढ़ा - 17
क्या कहते हैं पदाधिकारी

शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा किचेन शेड निर्माण कराने को ले चिन्हित विद्यालय में किचेन शेड निर्माण के लिए ले-आउट की तिथि निर्धारित कर दी गई है। निर्धारित तिथि को ले-आउट नहीं करने पर संबंधित विद्यालय प्रधान, कनीय अभियंता एवं प्रखंड साधनसेवी (एमडीएम) के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि संबंधित विद्यालय प्रधान को निर्धारित समय सीमा के भीतर ही किचेन शेड निर्माण कराने का आदेश दिया गया है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC