26 को डीईओ कार्यालय में तालाबंदी करेंगे शिक्षक

पटना| बिहार पंचायत-नगरप्रारंभिक शिक्षक संघ ने 26 नवंबर को डीईओ कार्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है। संघ के महासचिव मो. मुस्तफा आजाद ने कहा कि एक साल से जिले के उर्दू शिक्षकों का वेतन बाकी है। कई बार लिखित आग्रह करने के बावजूद वेतन जारी नहीं किया जा रहा है।
इस कारण जिले में कार्यरत करीब 500 शिक्षक भूखे मरने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से तत्काल जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को बर्खास्त करने की मांग की है। इससे पहले सोमवार को वीर कुंवर सिंह स्मृति पार्क में संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार ने शिक्षकों के साथ बैठक की। इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव, मीडिया प्रभारी संजय कुमार, प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह, रामपुकार सिन्हा, रंजन कुमार, वीरेश प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, रामशेखर, अशोक कुमार, अभिषेक कुमार, धन्न जय कुमार, सुनील दत्त, धर्मेंद्र, शशांक, सौरव, मेराज, मिस बाउल हक आदि मौजूद रहे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC