16 शिक्षकों के वेतन की निकासी पर लगी रोक

चेवाडा :  प्रखंड के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के सोलह शिक्षकों के वेतन निकासी पर रोक लगायी. बीइओ राम प्रवेश ठाकुर ने बताया कि वेतन निकासी पर रोक लगाये गए  शिक्षकों का प्रमाणपत्र की  विजीलेंस द्वारा जांच किया गया था.
जिसमें इन सभी सोलह शिक्षक जिनका मेधा सूचि सहित कई प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी पायी गयी थी.

  जिसके रिपोर्ट के अनुसार स्थापना डीपीओ  चंद्र भूषण प्रसाद के आदेशानुसार इन शिक्षकों का वेतन निकासी पर रोक लगा दी गयी है. 
अगले आदेश के वाद आगे की कार्रवाई होगी. जिन शिक्षकों के वेतन पर रोक लगायी गयी है, उनमें म. वि. धारी की पिंकी कुमारी,  जय प्रकाश कुमार, तियाय के मनोज कुमार, लोहान के निशा क्रांति, लहना के प्रेम शीला,
 

चकंदरा की रेखा कुमारी, केमरा के अरुण कुमार,  करण्डे के श्यामकिशोर सिंह  और प्राथमिक विद्यालय चेवाड़ा नोनिया टोला के पुनम कुमारी, धमसेना के पुष्पा कुमारी, बेंगुचा की शोभा कुमारी और मनोज कुमार,  चिन्तामनचक की ललिता कुमारी,  हंसापुर की रुचि  झा ,भलुआ के राम बालक महतो,  बेलखुन्डी के राम ललन कुमार   शामिल  है. फर्जी तरीके सें वहाल हुऐ शिक्षकों के मामले में उक्त शिक्षकों के विरुद्ध कारवाई कर दी गयी है.
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC