प्रमोशन को ले भ्रामक स्थिति पैदा करने पर शिक्षकों में ¨चता

भोजपुर। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद राय की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति के लिए चल रही प्रक्रिया में विभाग द्वारा भ्रामक स्थिति पैदा किए जाने पर ¨चता प्रकट की गई।
वक्ताओं ने कहा कि बार-बार भ्रामक स्थिति पैदा किए जाने से प्रोन्नति बाधित हो रही है। संगठन की मांग अनदेखी किए जाने पर लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी। वही सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड का पालन नहीं किए जाने पर डीईओ के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय लिया गया। अविलंब प्रोन्नति नहीं दिए जाने पर व प्रकाशित अर्हता सूची में शामिल शिक्षकों को भी प्रोन्नति देने की मांग की गई। बैठक में सलीमुल हसन कादरी, नंद जी ¨सह, निर्मल ¨सह, निर्मल कुमार, सुधीर ¨सह, चितरंजन, धर्मदेव ¨सह, दशरथ प्रसाद, शशिभूषण पाण्डेय, मुकेश श्रीवास्तव, शहवाज अहमद, प्रभाशंकर ¨सह, राजेन्द्र कुमार ओझा समेत कई लोग शामिल थे। वही दूसरी ओर जानकारों का कहना है कि 15 अक्टूबर 2016 तक चार वर्ष का कार्य पूरा करने वाले स्नातक प्रशिक्षित के पद पर कार्य पूरा करने वाले शिक्षकों को भी प्रमोशन देने की मांग की गई।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC