नवप्रोन्नत शिक्षकों की आनुपातिक रिक्ति की सूची में भारी अनियमितता

सीतामढ़ी। नवप्रोन्नत शिक्षकों की स्कूल में पदस्थापना को लेकर आनुपातिक रिक्ति की सूची में भारी अनियमितता की शिकायत की जा रही है। मामले को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने डीएम व डीईओ को आवेदन देकर मामले क जांच कराने एवं कार्रवाई की गुहार लगाई है।

सूची में बनाने में जिलाधिकारी के निर्देश का उल्लंघन

डीएम के निर्देश पर नवप्रोन्नत शिक्षकों की आनुपातिक रिक्ति के अनुसार पदस्थापना पत्र निर्गत करना था। जिसमें वैसे विद्यालयों को सूची में शामिल करना था जिसमें बच्चों की संख्या अधिक हो। इसके बावजूद बीईओ द्वारा उपलब्ध कराई गई अनुपातिक रिक्ति सूची में कम विद्यार्थियों वाले स्कूलों को शामिल किया गया, जबिक अधिक विद्यार्थियों वाले स्कूलों को वंचित कर दिया गया। संघ के अंचल अध्यक्ष सुकेश कुमार व महासचिव शशिरंजन सुमन ने बताया कि बाजपट्टी प्रखंड में अनुपातिक पदों की संख्या 22 निर्धारित की गई। जिसमें 11 सीआरसी स्कूलों के अलावा 11 वैसे स्कूलों को शामिल करना था, जहां बच्चों की संख्या अधिक हो। इसके विरुद्ध रिक्ति सूची में 11 सीआरसी के अलावा 7 वैसे स्कूलों को शामिल किया गया है, जिसमें बच्चों की संख्या कम है। बताया कि मध्य विद्यालय लोनाथपुर, मधुबनी, हरपुरवा उर्दू, नरहरपुर, बसहा बालक, बनगांव गोट व कचहरीपुर उर्दू में बच्चों की संख्या क्रमश : 348, 306, 338, 396, 549, 538 व 583 है। जिसे अनुपातिक रिक्ति की सूची में शामिल किया गया है। वहीं मध्य विद्यालय मधुबन गोट, बर्री फलवरिया उर्दू, मदारीपुर, मधुरापुर, पथराही, निमाही टोल, पिपराही हिन्दी, बसैल उर्दू, हुमायूंपुर, हसनपुर बरहरवा उर्दू व संडवारा में बच्चों की संख्या क्रमश: 1142, 1076, 1038, 790, 764, 732, 688, 629, 602, 655 व 580 है। जिसे अनुपातिक रिक्ति की सूची में नहीं शामिल किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए बीईओ को मोटी रकम दी गई है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC