चौकिये मत ! नियमों को ताक पर रख शिक्षकों का हो रहा प्रतिनियोजन

रोहतास। चौकिये मत ! शिक्षक नियोजन नियमावली की सही-सही जानकारी कई जवाबदेह अधिकारियों को भी नहीं है। न तो उनके लिए सरकार व विभाग के आदेश कोई मायने रखता है, न छात्रों के भविष्य की ¨चता।
जिसके कारण शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्य के लिए प्रतिनियोजित धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिले के दावथ प्रखंड में सर्वाधिक प्रतिनियोजन के मामले सामने आए हैं। बीडीओ सह नियोजन इकाई के बतौर सचिव ने शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया गया है। जिसे शिक्षक संघ गैर कानूनी बता रहा है।
संघ के अधिकारियों की मानें तो हाल ही में डीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने दावथ के ढाई दर्जन से अधिक शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद किया है। अब बीडीओ द्वारा किए गए दो दर्जन और शिक्षकों का प्रतियोजन रद करने की मांग शुरू हो गई है। विभागीय अधिकारी भी दूसरी सूची को देख परेशान हो गए हैं। क्योंकि वहां भी पैरोकारों की लंबी फेहरिस्त है। प्रधान सचिव, प्राथमिक शिक्षा निदेशक व डीएम के कड़े निर्देश के बाद प्रतिनियोजित शिक्षकों में हड़कंप है। ऐसा माना जा रहा है दावथ प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की प्रतिनियोजन से संबंधित दूसरी लिस्ट को भी निरस्त करने की तैयारी शुरू हो गई है। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललन राय व कुछ ग्रामीणों ने डीईओ को आवेदन दे शिक्षकों के प्रतिनियोजन पर चले जाने के कारण विद्यालय में पठन पाठन बाधित होने की बात कही है। वहीं डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने पूरे मामले की जांच करा संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
प्रतिनियोजित शिक्षक-शिक्षक नाम वर्तमान स्कूल प्रतिनियुक्ति स्कूल
मालती देवी मवि सेमरी उमवि परसिया कला
सुनील कुमार सुमन मवि सेमरी मवि जमसोना
सुदर्शन राम मवि सेमरी मवि जमसोना
अनिता कुमारी मवि सेमरी मवि जमसोना
दयानांद राम उमवि सेमरी बालक मवि जमसोना
गुडडु कुमार उमवि परसिया कला मवि सेमरी
मंजु कुमारी मवि जमसोना मवि सेमरी
उर्मिला कुमारी मवि जमसोना मवि सेमरी
आशा कुमारी मवि जमसोना मवि सेमरी
मुरली प्रसाद ¨सह उमवि अवाढ़ी मवि सेमरी
चंद्रावती कुमारी मवि जमसोना उमवि सेमरी बालक
¨रकु ¨सह मवि सेमरी उमवि सेमरी बालक
जुलेखा खातुन मवि जमसोना उमवि सेमरी बालक
मनोज ¨सह मवि सेमरी उमवि परसिया कला
शशिप्रभा मवि सेमरी उमवि परसिया कला
भूल्लु राम उमवि सेमरी बालक उमवि परसिया कला
सुनील कुमार ¨सह उर्दू प्रावि बिठवां प्रावि बिठवां
सुरेंद्र प्रसाद उमवि कटैलबाल कमवि कोआथ
चंद्रप्रकाश तिवारी उकमवि परमानंदपुर मवि योगिनी
शिवकुमार पाठक उमवि कटैलबाल उकमवि परमानंदपुर
अनिल कुमार ¨सह कन्या प्रावि कवई प्रावि सेमरी
उलेमान अंसारी उवमि परसिया कला मविह जमसोना

तुलसी चौधरी मवि जमसोना उमवि कटैलबाल।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC