शिक्षकों के प्रोन्नति पर नहीं हुआ हस्ताक्षर

औरंगाबाद। डीएम कंवल तनुज के आदेश के बावजूद शिक्षकों के प्रोन्नति का मामला लटका पड़ा है। प्रोन्नति समिति सदस्य के अधिकारी सीमा कुमारी ने हस्ताक्षर नहीं किया है जिस कारण अब तक सूची जारी नहीं हो सकी है।
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) के सदस्यों ने शनिवार को शिक्षा विभाग के स्थापना के डीपीओ से मिलकर शिकायत की। डीपीओ ने संघ के सदस्यों को बताया कि सीमा कुमारी के हस्ताक्षर न करने के कारण मामला लटका पड़ा है। हस्ताक्षर होते ही सूची वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। सचिव गोपाल प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सीमा कुमारी नहीं चाहती हैं कि शिक्षकों का प्रोन्नति मिले। संघ के महासचिव नागेंद्र सिंह, अध्यक्ष नवल किशोर, उपाध्यक्ष डा. मधेश्वर सिंह, प्रमंडल सचिव प्रदीप कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कुमार, अखिलेश तिवारी एवं कमलेश प्रसाद सिंह टीम में शामिल थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC