करोड़ों के घोटाले की जांच के लिए विशेष टीम गठित

बिहार पाठ्य पुस्तक निगम (बीटीबीसी) में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच के लिए निगरानी मुख्यालय ने विशेष टीम गठित कर दी है। जांच टीम में एक एसपी के नेतृत्व में चार डीएसपी शामिल किए गए हैं। एसपी मॉनिटरिंग के साथ ही सुपरविजन करेंगे।
शुक्रवार को निगरानी की आईजी अनुपमा निलेकर ने इसकी पुष्टि की है। वैसे धांधली का यह मामला वर्ष 2007 से 2014 के बीच पुस्तकों की छपाई, सप्लाई वितरण से जुड़ा है। सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े पुस्तकों के मामले में हर स्तर पर गड़बड़ी की गई थी। किताबें कम छपीं, लेकिन उससे कई गुनी अधिक छपाई दिखा कर करोड़ों डकारे गए। आलम यह था कि जिलों या सेंटर पर किताब नहीं पहुंची, लेकिन ऑफिशियल रिकॉर्ड में वहां सप्लाई वितरण दर्ज किया गया था। आखिरकार धांधली का यह मामला प्रकाश में आने पर शिक्षा विभाग के तत्कालीन प्रधान सचिव आरके महाजन ने विभागीय जांच का आदेश दिया था। हालांकि बाद में निगरानी तक शिकायत पहुंचने के बाद ब्यूरो मुख्यालय भी हरकत में गया। जांच के घेरे में बीटीबीसी के कई आला अफसरों से लेकर निचले स्तर तक के कर्मी हैं। इस कड़ी में आने वाले दिनों में अहम खुलासे होने के साथ ही घोटालेबाजों पर कानूनी शिकंजा कसना तय है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC