पदाधिकारियों की लापरवाही से शिक्षक वेतन से वंचित

लखीसराय। राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी सह जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन ने जिलाधिकारी सुनील कुमार से प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों के वेतन मद में कम राशि के आवंटन के लिए दोषी पदाधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
श्री कुंदन ने कहा कि मुंगेर प्रमंडल के खगड़िया, बेगूसराय, जमुई आदि जिलों में नियोजित शिक्षकों को अगस्त 2016 तक वेतन भुगतान किया गया है। सितंबर 2016 के वेतन भुगतान की तैयारी की जा रही है। जब कि जिले में जून 2016 तक का ही वेतन भुगतान किया गया है। इसके लिए शिक्षा विभाग के पदाधिकारी वेतन मद में राशि का कम आवंटन आने की बात कह रहे हैं। उन्होंने पूछा कि कम राशि के आवंटन के लिए दोषी कौन है। डीएम उसके विरूद्ध विभागीय करे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में माफियाओं का अड्डा बन गया है। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के बावजूद कार्यालयों में अब भी कई शिक्षक कार्य कर रहे हैं। दुर्गा पूजा के पूर्व बकाया राशि की मांग करते हुए शिक्षा विभाग से माफिया गिरी समाप्त करने नहीं तो हल्ला बोल आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC