नहीं दिया अटेंडेंस, तो प्राचार्य का कटेगा वेतन

शिक्षकों के हर दिन की उपस्थिति रिपोर्ट राजभवन व शिक्षा विभाग को भेजने का निर्देश
पटना : राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से शिक्षकों का हर दिन अटेंडेंस नहीं आया तो संबंधित विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और कॉलेजों के प्राचार्य का वेतन कटेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी करने की तैयारी कर रहा है. शिक्षा विभाग की ओर से तैयार प्रस्ताव में विश्वविद्यालयों से कहा जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने पहले ही विश्वविद्यालयों से हर दिन शिक्षकों की उपस्थिति पंजी मांगी थी. कुलपतियों की बैठक में भी निर्देश दिये गये थे. राजभवन ने दो बैठकों में इसके लेकर विश्वविद्यालयों को गाइड लाइन जारी किया था. 
 
पिछले दिनों राजभवन में सभी कुलसचिवों की बैठक में यह बात साफ हुई कि विश्वविद्यालयों को कुछ कॉलेजों को छोड़ कर अन्य  कॉलेजों से शिक्षकों की उपस्थिति की रिपोर्ट नहीं आ रही है. इस पर राजभवन ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि शिक्षकों की अटेंडेंस रिपोर्ट नियमित रूप से हर दिन आये.  ऐसे शिक्षकों के रोजाना कॉलेज आने के लिए किया जा रहा है क्योंकि यह देखा गया था कि शिक्षक कॉलेज आने में लापरवाही बरतते हैं. शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि किये जाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.  नियमित रूप से ऐसा नहीं करने 
वाले कॉलेज के प्राचार्य और विश्वविद्यालय के कुलसचिव का वेतन काटा जायेगा. विभाग यह तैयारी कर रहा है कि जिस दिन का अटेंडेंस नहीं आयेगा उस दिन का वेतन संबंधित कॉलेज के प्राचार्य का वेतन काटा जाये. इससे संबंधित कॉलेज के प्राचार्य नियमित रूप से अटेंडेंस भेज सकेंगे. 
 
राजभवन के साथ-साथ पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विश्वविद्यालयों को कहा था कि वे विश्वविद्यालयों में अकेडेमिक कैलेंडर-परीक्षा कैलेंडर का सख्ती से पालन करे.इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करें. समय पर पढ़ाई, परीक्षा और रिजल्ट आयें. इससे युवाओं को सुचारु रूप से शिक्षा मिलती रहेगी. उन्हें परेशानी नही होगी.
 

राजभवन के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग फिर से विश्वविद्यालयों को निर्देश देने जा रहा कि विवि व कॉलेज हर दिन शिक्षकों की अटेंडेंस रिपोर्ट की एक कॉपी राजभवन और एक कॉपी उच्च शिक्षा निदेशालय में भेजे.शिक्षा विभाग विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों की अगली बैठक तक का रिकॉर्ड के अनुसार यह कार्रवाई करेगा.
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC