अपने आदेश को बदल दिया डीपीओ स्थापना ने

डुमरा : डीपीओ स्थापना सुरेश प्रसाद के पत्रों से प्रखंड की रंजीतपुर पूर्वी के पंचायत सचिव परेशान हैं. दरअसल, डीपीओ ने एक पत्र के माध्यम से सचिव को शिक्षकों का सामंजन करने का आदेश दिया था. जब सामंजन कर लिया गया तो डीपीओ ने दूसरे पत्र के माध्यम से सचिव को एक शिक्षक के सामंजन पर रोक लगा दिया. आखिर ऐसा क्यों किया गया, यह बात सचिव को समझ में नहीं आ रही है. 
 
क्या है पूरा मामला : स्थानीय मुखिया रामचरण सिंह ने पंचायत के स्कूलों का जायजा लिया. पाया कि छात्रों के अनुपात में शिक्षक पदस्थापित नहीं हैं. एक स्कूल से दूसरे स्कूल में छात्र-शिक्षक के अनुपात में शिक्षकों का सामंजन करने पर सब कुछ ठीक-ठाक हो जायेगा. इस विचार के साथ स्कूलवार बच्चों व शिक्षकों की सूची डीपीओ को भेज शिक्षकों का सामंजन कराने का आग्रह किया. 
 

 मुखिया के पत्र के आलोक में डीपीओ ने पंचायत सचिव को प्राथमिक विद्यालय रंजीतपुर के तीन शिक्षकों का सामंजन क्रमश: प्राथमिक विद्यालय बिनमा टोला, गिरमिशानी व कोआरी में करने का आदेश दिया. सचिव द्वारा शिक्षक अब्दुल माजिद अनवर को बिनमा टोला एवं महेश कुमार को गिरमिशानी स्कूल में सामंजन किया गया. इसकी खबर मिलते ही डीपीओ श्री प्रसाद ने शिक्षक मुकेश कुमार का सामंजन स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया. जारी पत्र में डीपीओ ने कहा है कि उनका सामंजन नियमानुसार नहीं था. शिक्षक-छात्र अनुपात में अधिक पदस्थापित शिक्षकों में से कनीय शिक्षक को सामंजित करने का प्रावधान है.

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC