महीनों चक्कर काटने के बाद मिला शिक्षक नियोजन पत्र

अररिया। जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने बुधवार को कई महीनों से नियोजन के लिए चक्कर काट रहे अभ्यर्थी शैलेंद्र कुमार को अपने हाथों से नियोजन पत्र तथा डीलर को युसूफ आलम को विभाग द्वारा लौटाई गई करीब साढ़े 76 हजार रुपये का चेक दिया। चेक व नियोजन पत्र मिलते ही फरियादी खुशी से झूम उठे।

इस अवसर पर डीएम श्री शर्मा ने कहा कि लोक शिकायत निवारण कानून के तहत परेशान लोगों के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर समस्याओं का समाधान कराया जाता है। लोक शिकायत निवारण कार्यालय की पहल पर ही दोनों को न्याय मिली है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी शैलेन्द्र कुमार ने जिला परिषद शिक्षक नियोजन में सामाजिक विज्ञान विषय में शिक्षक पद के लिए आवेदन दिया था। अहर्ता रहने के बावजूद उन्हें किसी कारण नियोजन पत्र नहीं मिल सका था। उन्होंने जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में आवेदन दिया। सुनवाई के बाद इन्हें नियोजन पत्र दे दिया गया है। वहीं, जोकीहाट प्रखंड के चकई गांव निवासी डीलर युसूफ आलम ने विभाग से एसआईओ में अंकित राशि लौटाने के लिए विभाग को आवेदन दिया था। परंतु उनकी राशि विभाग ने नहीं लौटाई। उन्होंने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन दिया। इसके बाद विभाग द्वारा एसआईओ की राशि लौटा दी गई।

इस मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनोज कुमार झा, पंचायत राज पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा, कार्यपालक सहायक दीपा मजूमादार, आईटी सहायक आफताब आलम, रूबी कुमारी आदि उपस्थित थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC