प्रोन्नत हुए शिक्षकों का पदस्थापन में विलंब होने पर रोष

नालंदा। प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति होने के बाद भी पदस्थापन में टाल-मटोल की नीति अपनाने से शिक्षकों में काफी आक्रोश है। बुधवार को इस मामले को लेकर प्रोन्नत हुए शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पर धरना दिया।
धरना को संबोधित करते हुए प्रोन्नति समिति संघर्ष मोर्चा के सदस्य पिन्नु कुमार, संजीव कुमार, विनोद कुमार, डॉ. शशिभूषण प्रसाद, शैलेन्द्र कुमार आदि ने कहा कि प्रोन्नति का मामला जून 2015 से ही लंबित है। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने 15 अगस्त तक सभी शिक्षकों का प्रमोशन कर उसे दूसरे विद्यालय में पदास्थापित करने की बात की थी। लेकिन प्रमोशन होने के बाद भी प्रोन्नति समिति के अधिकारी जांच के नाम पर टाल-मटोल की नीति अपना रहे हैं। 25 अक्टूबर को भी शिक्षकों ने इसी बात को लेकर धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की थी लेकिन वरीय पदाधिकारी के आश्वासन के बाद मामला टाल दिया गया। दो दिन में प्रोन्नत शिक्षकों का पदस्थापन करने की बात कहीं गई थी लेकिन इसमें भी टाल मटोल की जा रही है। उक्त शिक्षकों ने कहा कि कुछ लोग जान बूझकर बांधा उत्पन्न कर रहे हैं जबकि इन शिक्षकों को इससे कुछ भी लेना देना नहीं है। यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं निकलेगा तो हम शिक्षक धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे।
कहते हैं अधिकारी
प्रोन्नत हुए शिक्षकों की पदस्थापना शीघ्र की जाएगी। बुधवार की शाम इस संदर्भ में जिलाधिकारी से मिलकर उनके निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। वैसे उम्मीद जताई जा रही है कि डीएम की अनुमति के बाद यह मामला स्पष्ट हो जाएगा। उनका आदेश मिलते ही पदस्थापना की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। उन्होंने शिक्षकों से अपील की है कि वे लोग उतावले न हो विभागीय पदाधिकारी इस पर पूरी गंभीरता से कार्य कर रहे हैं।
योगेश चन्द्र ¨सह

जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC