डीएम ने मांगी चयनित शिक्षकों की सूची

मधुबनी : डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा मध्य विद्यालय में नियुक्त किये गये कंप्यूटर शिक्षकों की सूची 24 घंटे में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
शिक्षा विभाग द्वारा जिले के 50 मध्य विद्यालयों में नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा के लिए एक निजी संस्था सिस्टम टेक को अधिकृत किया गया था.
जिसके बाद शिक्षा लिंक पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता द्वारा डीपीओ सर्वशिक्षा से प्रतिवेदन की मांग की गयी. लेकिन डीपीओ द्वारा प्रतिवेदन समर्पित नहीं किया गया. जिसके बाद जिलाधिकारी ने डीपीओ सर्वशिक्षा से सिस्टम टेक  द्वारा कार्यक्रम के लिए किये जा रहे प्रयास की भी दो दिनों के अंदर विस्तृत प्रतिवेदन की मांग की है.
कार्यक्रम अगले आदेश तक स्थगित

जिलाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने उक्त कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC